होम Uncategorized जानिए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ ने क्यों रगड़ी ‘दलाई लामा’ के साथ अपनी...

जानिए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ ने क्यों रगड़ी ‘दलाई लामा’ के साथ अपनी नाक

419
0

धर्मशाला। भारत के खिलाफ शनिवार से शुरू होने वाले चौथे और निर्णायक टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा से मुलाकात की।

शुक्रवार सुबह हुई ये मुलाकात पूर्व निर्धारित थी। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने इस दौरान दलाई लामा से पूछा कि दबाव वाले मैचों में अच्छी नींद कैसे ली जाए। स्मिथ इस मुलाकात के बाद काफी खुश नजर आ रहे थे। उन्होंने कहा कि दलाई लामा ने पूरी टीम को आर्शीवाद भी दिया।

दलाई लामा ने स्टीव स्मिथ के साथ अपनी नाक भी रगड़ी। जिसके बारे में स्मिथ ने बताया कि ये अगले पांच दिन मुझे अंतर्मन की शांति और प्रभावी नींद में काफी मदद करेगा।

मुलाकात के दौरान करीब डेढ़ घंटे तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अध्यात्म से जुड़ी कई बातें सुनीं। इस दौरान दलाईलामा ने ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाडिय़ों द्वारा पूछे गए कई सवालों का जबाव भी दिया।

मैक्लोडगंज में दलाईलामा रहते है तथा इसी स्थान से निर्वासित तिब्बत सरकार का केंद्रीय मुख्यालय भी चलता है।

पिछला लेखपॉलिन्हो की हैट्रिक से ब्राजील जीता
अगला लेखटोयोटा ने भारत में उतारा लग्जरी ब्रांड Lexus

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here