साहित्यिक एवं शैक्षिक पत्रिका का विमोचन

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) ने प्रकाशित कराई पत्रिका
महासमुंद। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) में साहित्यिक एवं शैक्षिक पत्रिका का विमोचन निवृत्तमान प्राचार्य मीना पाणिग्राही के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर पाणिग्राही ने कहा कि शैक्षिक पत्रिका बुनियाद डाइट की कार्यकुशलता एवं जिला के शैक्षिक गतिविधियों का दर्पण है। उन्होंने कहा कि पत्रिका में जिले के उत्कृष्ट विद्यालयों, नवाचार एवं डाइट के गतविधियों का उल्लेख से नई रोशनी का संचार होगा। वरिष्ठ व्याख्याता उमादेवी शर्मा, राजेश चंद्राकर, संतोष कुमार साहू ने कहा कि शैक्षिक पत्रिका के प्रकाशन से एवं रचनाओं को स्थान मिलने पर छात्राध्यापकों में हर्ष व्याप्त है। उक्त जानकारी ईश्वर चंद्राकर ने दी है।