विधायक परिवार कराएंगे सावन में महारुद्राभिषेक एवं हवन पूजन
महासमुंद। विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा द्वारा श्रावण मास में महारूद्राभिषेक का आयोजन विगत 9 वर्षों से किया जा रहा है। इसी तारतम्य में 11 जुलाई से एक माह का महारूद्राभिषेक एवं हवन-पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसकी तैयारियां जारी है। एक माह तक चलने वाले इस महारूद्राभिषेक में अलग-अलग स्थानों से पहुंचे पुरोहितों द्वारा रूद्राभिषेक तथा महामृत्युंजय का जाप-अनुष्ठान कराया जाएगा। इस बार श्रावण मास 11 जुलाई से शुरू हो रहा है। इसी दिन से महारूद्राभिषेक शुरू होगा, जो लगातार एक माह तक चलेगा। 09 अगस्त को श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन इसका समापन होगा।
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी महारूद्राभिषेक व हवन-पूजन के दौरान रुद्राक्ष का वितरण किया जाएगा। श्रावण सोमवार के दिन 14 जुलाई, 21 जुलाई, 28 जुलाई और 4 अगस्त को रुद्राक्ष वितरण किया जाएगा।