दिव्यांगजन राज्य स्तरीय पुरस्कार, आवेदन 5 तक

राजनांदगांव 26 सितम्बर 2024। समाज कल्याण विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस तीन दिसम्बर को दिव्यांगजन राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इसके अंतर्गत उत्कृष्ट दिव्यांग कर्मचारियों, दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्य कराने वाली स्वैच्छिक संस्थाओं, नियोक्ताओं के अतिरिक्त सर्वोत्तम जिला सवर्ग को पुरस्कृत किया जाता है। दिव्यांगजन राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु इच्छुक एवं पात्र जिला कार्यालय एवं कनिष्ठ कार्यालयों में कार्यरत दिव्यांग कर्मचारियों की प्रतिष्टियां 5 अक्टूबर तक जिला कार्यालय समाज कल्याण राजनांदगांव में प्रस्तुत की जा सकती है।