सब्जी चोरी का आरोप लगाकर महिला से मारपीट

महासमुंद 16 नवंबर 2024। तुमगांव के भाटापारा वार्ड निवासी एक महिला के साथ उसके पड़ोसी व परिजनों द्वारा मारपीट की गई। महिला से किए मारपीट का वीडियो भी आरोपियों ने वायरल कर दिया। पीड़िता ने तुमगांव थाना में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार नीरा साहू 13 तारीख को सुबह 5 बजे अपने बाड़ी में काम कर रही थी। तभी उसे घर के बाड़ी में अमरुद गिरने की आवाज आई। पीड़ित महिला पेड़ के पास पहुंची तो वहां उसका पड़ोसी संतराम साहू मिला। संतराम ने महिला को अपने साथ गलत काम करने की बात कही। जिस पर महिला ने संतराम को मना कर दिया। इस पर संतराम ने महिला से मारपीट करते हुए उठाकर अपने बाड़ी में ले गया आैर सब्जी चोरी का आरोप लगाते हुए वहां भी मारपीट की। महिला सब्जी चोरी करने आई थी कहने पर उसके परिवार वालों ने भी मारपीट की। शिकायत में महिला ने बताया कि चोरी का झूठे आरोप लगाकर 9 लोगों ने उसके साथ मारपीट की। महिला की शिकायत पर संतराम साहू, जयलाल साहू, सुशील साहू, मनीष साहू, चंदन साहू, हितेश साहू, हरिश साहू, रामकुंवर साहू, प्रेमलाल साहू के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।