पार्षद ने आंगनबाड़ी में मनाया गया सुपोषण चौपाल

महासमुंद। शहर के वार्ड नंबर 26 पंचशील नगर क्लब पारा के आंगनबाड़ी केंद्र में सुपोषण चौपाल के अंतर्गत प्रवेश उत्सव मनाया गया। इस मौके पर वार्ड में मुख्य अतिथि पार्षद पीयूष अमृत साहू तथा भाजपा शहर मंडल आईटी सेल के शरद राव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता किरत सोनी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को कुपोषण से बचाना और उन्हें स्वस्थ जीवन शैली के लिए प्रेरित करना है। पार्षद साहू ने प्रवेश लेने वाले बच्चों की आरती कर और खीर खिलाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में शकुंतला साहू, राधिका साहू, उषा मरावी, फुलेश्वरी साहू, मनीषा थानेकर, निकिता गोस्वामी, ऐमिन सिन्हा, पायल आदि मौजूद रहे।