वार्डों में सप्लाई करने ले जा रहे देशी शराब जब्त

महासमुंद। शहर के वार्डों में सप्लाई करने ले जा रहे देशी शराब को सिटी कोतवाली पुलिस पकड़ा है। पुलिस ने दो सप्लायर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है। सिटी कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बागबाहरा रोड शीतली नाला के पास एक बाइक चालक को रोककर पूछताछ की गई। बाइक चालक ने अपना नाम-पता वार्ड नंबर 11 नयापारा निवासी टिकेश सारथी (22) तथा पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम-पता वार्ड नंबर 11 नयापारा निवासी हर्षित साहू (19) बताया। आरोपी से 60 पौवा देशी प्लेन शराब (कीमत 4800 रुपए) बरामद की गई। आरोपियों के खिलाफ धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।