चैंपियंस ट्रॉफी : भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगी खिताबी भिड़ंत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की दूसरी फाइनलिस्ट टीम भी मिल गई है। न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 50 रनों से हरा दिया और इसके साथ ही फाइनल में एंट्री कर ली। भारतीय टीम पहले ही फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। ऑस्ट्रेलिया के बाद अब साउथ अफ्रीका का भी सफर इस टूर्नामेंट में समाप्त हो गया है। अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा, जो भी टीम इस मैच को जीतेगी, वो चैंपियंस ट्रॉफी की नई विजेता कही जाएगी। चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला रविववार को दोपहर ढाई बजे से शुरू होगा। इससे आधे घंटे पहले यानी दो बजे टॉस के लिए भारत और न्यूजीलैंड के कप्तान मैदान में आएंगे।