
भुवनेश्वर (एजेंसी)। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में हिस्सा लेने वाले राज्य के हॉकी खिलाडिय़ों को आज नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया. उन्होंने टोक्यो ओलंपिक 2020 में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली पुरुष हॉकी टीम के सदस्य बीरेंद्र लाकड़ा और अमित रोहिदास को ढाई-ढाई करोड़ रुपये दिये. वहीं पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली महिला हॉकी टीम की सदस्यों दीप ग्रेस एक्का और नमिता टोप्पो को 50-50 लाख रुपये दिये.
