होम देश गुजरात के अहमदाबाद के जाने-माने गणित के अध्यापक पार्थ टांक ने की...

गुजरात के अहमदाबाद के जाने-माने गणित के अध्यापक पार्थ टांक ने की आत्महत्या

72
0

अहमदाबाद:40 वर्षीय निजी ट्यूशन शिक्षक की सोमवार सुबह अहमदाबाद के विशाला सर्कल में 14-मंजिला व्यावसायिक परिसर की छत से गिरकर मौत हो गई. गुजरात के अहमदाबाद के पालडी इलाके के जाने-माने गणित के अध्यापक पार्थ टांक सोमवार की सुबह करीब 9 बजे 14 वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी.

पार्थ टांक पिछले कुछ समय से डिप्रेशन के शिकार थे और एक मनोचिकित्सक से अपना इलाज करवा रहे थे. पालडी क्षेत्र की वृंदावन सोसाइटी में रहने वाले पार्थ जयंती भाई टांक के परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं.

वे अहमदाबाद में गणित के काफी मशहूर टीचर थे, जिनपर ट्यूशन पढ़ने के लिए छात्रों को एक साल पहले से बुकिंग करानी पड़ती थी. पालडी धरणीधर देरासर के पास मौजूद मंगलतीर्थ परिसर में पार्थ टांक गणित के ट्यूशन की क्लास चलाते थे.

पार्थ टांक ने पिछले साल ही गुजराती फिल्म में अपना प्रोडक्शन हाउस भी शुरू किया था, जिसमें ‘टीचर ऑफ द ईयर’ नाम की एक गुजराती फिल्म भी बनाई गई थी. जिसकी ज्यादातर शूटिंग भी उनकी क्लासेज के पास ही हुई थी. लेकिन बीते लंबे समय से पार्थ डिप्रेशन का शिकार थे. वे अपना इलाज एक मनोचिकित्सक से करा रहे थे.

पार्थ, वासणा के राजयश कॉम्प्लेक्स के हेल्थ क्लब के नियमित सदस्य भी थे और नियमित रूप से व्यायाम के लिए जाते थे. आज सुबह भी अपनी दिनचर्या के अनुसार वे हेल्थ क्लब के लिए घर से रवाना हुए. अपने हर रोज के कार्यक्रम के मुताबिक कसरत भी की. जिम में सुबह करीब 9 बजे महिलाओं की पारी शुरु होने वाली थी.

इसी दौरान राजयश कॉम्प्लेक्स के दरवाजे पर अचानक किसी के गिरने की आवाज आई. लोग जब घटनास्थल पर पहुंचे तो पार्थ जमीन पर पड़े हुए दिखाई दिए. पार्थ टांक के ड्राइवर ने इस घटना की जानकारी उनके परिजनों को दी. वासणा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया है. फ़िलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

पिछला लेखश्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 6.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज
अगला लेखअमेरिका के प्रतिष्ठित लीजन ऑफ मेरिट अवार्ड से सम्मानित हुए पीएम मोदी

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here