होम देश शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, शिकायत के बाद आरोपी गिरफ्तार

शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, शिकायत के बाद आरोपी गिरफ्तार

35
0

रायपुर: राजधानी रायपुर में शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म किया बाद में युवती गर्भवती होने के बाद आरोपी ने शादी करने से इंकार कर दिया. पीड़िता की इस शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी नोहर निषाद को गिरफ्तार कर लिया है. ये पूरा मामला पंडरी थाना क्षेत्र का है.

पंडरी थाना प्रभारी याकूब मेमन ने बताया कि रायपुर निवासी 19 वर्षीय युवती के घर के पास धरसींवा मोहंदी के नोहर निषाद का आना जाना लगा रहता था. इसी के चलते करीब एक साल पहले दोनों के बीच संपर्क हुआ. इसके बाद आरोपी नोहर ने शादी का झांसा देकर पीड़िता से कई बार शारिरिक संबंध बनाया.

पीड़िता जब 7 महीने की गर्भवती हो गई, तब आरोपी नोहर ने उससे शादी करने से इंकार कर दिया. पीड़िता रविवार को थाने आकर शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

पिछला लेखचोरों ने मकान में घुसकर नकद और जेवर पर साफ कर दिया हाथ
अगला लेखबाइक से ओवरटेक कर रुकवाया हाइवा गाड़ी, फिर चाकू की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम देकर हुए फ़रार

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here