
नई दिल्ली (एजेंसी)। दवा निर्माता भारत बायोटेक ने शुक्रवार को ब्राजील की दो कंपनियों के साथ अपनी कोविड-19 वैक्सीन बेचने का करार खत्म करने की जानकारी दी. दक्षिण अमेरिकी देश और भारत बायोटेक के बीच भारत में तैयार कोवैक्सीन के 2 करोड़ डोज आपूर्ति करने का समझौता हुआ था. लेकिन भ्रष्टाचार के आरोप के बाद 32.4 करोड़ का सौदा खत्म हो गया. भारत बायोटेक ने आगे कहा, हम पूरी मेहनत से वैक्सीन की मंजूरी प्रक्रिया को पूरा करने के लिए ब्राजीलियन ड्रग नियामक के साथ काम जारी रखेंगे. गौरतलब है कि ये फैसला खरीद समझौते में हुए कथित भ्रष्टाचार का मामला सामने आने के बाद किया गया है. भ्रष्टाचार के आरोप ने ब्राजील की सरकार को हिला दिया था और समझौते में हुए अनियमितता की जांच की सिफारिश की गई थी. विवाद बढ़ता देख स्वास्थ्य मंत्री ने एलान किया था कि ब्राजील भारत की वैक्सीन निर्माता कंपनी भारत बायोटेक के साथ समझौता स्थगित करेगा. पिछले महीने भारत बायोटेक ने बढ़ते विवाद के बीच अपनी तरफ से किसी तरह की अनियमितता से इंकार किया था.
