होम विदेश गिलगित-बाल्टिस्‍तान क्षेत्र भारत के जम्‍मू कश्‍मीर राज्‍य का कानूनी और संवैधानिक...

गिलगित-बाल्टिस्‍तान क्षेत्र भारत के जम्‍मू कश्‍मीर राज्‍य का कानूनी और संवैधानिक अंग है: ब्रिटिश संसद

447
0

ब्रिटिश संसद ने कहा है कि गिलगित-बाल्टिस्‍तान क्षेत्र भारत के जम्‍मू कश्‍मीर राज्‍य का कानूनी और संवैधानिक अंग है। एक प्रस्‍ताव पास करते हुए ब्रिटिश संसद ने पाकिस्‍तान द्वारा गिलगित-बाल्टिस्‍तान को अपना सीमा क्षेत्र घोषित करने की आलोचना की है। उसका कहना है कि पाकिस्‍तान ने इस इलाके को 1947 से गैर कानूनी तौर पर अपने कब्‍जे में रखा है और वहां लोगों को अभिव्‍यक्ति की स्‍वतंत्रता के अधिकार सहित उनके मूलभूत अधिकारों से वंचित किया गया है। प्रस्‍ताव में यह भी कहा गया है कि इस क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति को बदलने की कोशिशें इससे सम्‍बद्ध अध्‍यादेश का उल्‍लंघन हैं। प्रस्‍ताव को कंजरवेटिव पार्टी के नेता बॉब ब्‍लैकमैन ने पेश किया।

पिछला लेखगायकवाड के समर्थन में उस्मानाबाद बंद का आह्वान किया
अगला लेखमरीकी विश्‍वविद्यालयों में आवेदन करने वाले भारतीय छात्रों की संख्‍या तेज़ी से कम हुई

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here