होम छत्तीसगढ़ विकास सहायक संविदा पद के लिए 31 जनवरी तक दावा-आपत्ति आमंत्रित

विकास सहायक संविदा पद के लिए 31 जनवरी तक दावा-आपत्ति आमंत्रित

61
0

रिक्त पद में भर्ती के लिए स्थानीय निवासियों को आयु सीमा में मिली 5 वर्ष की छूट
रायगढ़। जिला खनिज संस्थान न्यास रायगढ़ अंतर्गत विकास सहायक के एक पद (अनारक्षित मुक्त)संविदा भर्ती हेतु गत दिवस आवेदन मंगाए गए थे। प्राप्त आवेदनों की जांच उपरांत एवं राज्य शासन से प्राप्त निर्देशानुसार स्थानीय निवासियों को आयु सीमा में मिले छूट के आधार पर पुन: पात्र-अपात्र की सूची तैयार की गई है। उक्त सूची जिला खनिज संस्थान, न्यास रायगढ़ के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है तथा जिले के वेबसाईट www.raigarh.gov.in में भी अपलोड किया गया है। उक्त सूची के संबंध में किसी भी अभ्यर्थी को कोई आपत्ति हो तो वे 31 जनवरी 2022 तक कक्ष क्रमांक 111 में दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है।
ज्ञात हो कि विकास सहायक के एक पद (अनारक्षित मुक्त)संविदा भर्ती हेतु प्राप्त आवेदनों का चयन समिति द्वारा परीक्षण कर पात्र/अपात्र सूची तैयार कर दावा-आपत्ति मंगाए गए थे। लेकिन छ.ग.शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय द्वारा राज्य के शिक्षित बेरोजगारों के हित को दृष्टिगत रखते हुए राज्य के स्थानीय निवासियों को अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष में दी गई 5 वर्ष की छूट की अवधि को 01 जनवरी 2019 से 31 दिसम्बर 2023 अर्थात 5 वर्ष तक बढ़ाया जाता है। अन्य विशेष वर्गो के लिए अधिकतम आयु सीमा में देय सभी छूट यथावत रहेंगी। किन्तु सभी छूटों को मिलाकर उनके लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष से अधिक नहीं होगी, वर्णित है। अतएव स्थानीय निवासियों को आयु सीमा संबंधी मिले छूट के आधार पर द्वितीय पात्र/अपात्र सूची तैयार कर कार्यालय के सूचना पटल एवं वेबसाईट में अपलोड किया गया है। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए जिला खनिज संस्थान न्यास, रायगढ़ में संपर्क कर सकते है।

पिछला लेखनक्सल गतिविधि में मृतक के आश्रितों को आर्थिक सहायता
अगला लेखस्वामी आत्मानंद स्कूलों के निर्माण कार्य समय सीमा में पूर्ण करें : कलेक्टर श्रीमती साहू

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here