होम छत्तीसगढ़ रेल्वे स्टेशनों में कोविड परीक्षण एवं क्वारन्टाईन किये जाने हेतु नोडल अधिकारी...

रेल्वे स्टेशनों में कोविड परीक्षण एवं क्वारन्टाईन किये जाने हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त

98
0

दंतेवाड़ा। वर्तमान में विशाखापट्नम से किरन्दुल तक ट्रेनों का आवागमन हो रही है। जिसमें इस जिले में भी यात्रियों को आगमन हो रहा है। उक्त यात्रियों का आंवराभाटा दन्तेवाड़ा, बचेली, किरन्दुल रेलवे स्टेशनों में कोविड परीक्षण एवं क्वारेंटाईन किये जाने हेतु नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। श्री सौरभ कश्यप, नायब तहसीलदार, नोडल अधिकारी, श्री प्रदीप डोंगरे, उप अभियंता, सहा. नोडल अधिकारी, को दन्तेवाड़ा का श्री मुकेश कुमार गौंड, डिप्टी कलेक्टर, नोडल अधिकारी, श्री विश्वजीत मालिक, कार्यालय मुख्य नगर पालिका अधिकारी, सहा. नोडल अधिकारी, को बचेली का एवं श्री महेश कुमार कश्यप, सहा. अधीक्षक नोडल अधिकारी, श्री संतोष कुमार नेगी, उप अभियंता, सहा. नोडल अधिकारी को किरन्दुल का नोडल एवं सहा. नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाता है। उक्त अधिकारी संलग्न प्रपत्र मो.नं- 8827580970 में जानकारी प्रेषित करना सुनिश्चित करेंगे।

पिछला लेखमाँ दन्तेश्वरी मार्ट की लॉकडाइन में पहल घर पहुंच सेवा
अगला लेखआठ प्रतिष्ठानों से वसूला गया साढ़े 18 हजार रूपए का जुर्माना

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here