पूर्व विधायक के नेतृत्व में खड़गे की सभा में शामिल हुए कार्यकर्ता

महासमुंद। पूर्व संसदीय सचिव विनोद सेवन लाल चंद्राकर के नेतृत्व में महासमुंद विधानसभा क्षेत्र से सोमवार को 10 बसों सहित 150 गाड़ियों में 1000 से अधिक कार्यकर्ता रायपुर में आयोजित कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के किसान जवान संविधान सभा में शामिल हुए।
पूर्व संसदीय सचिव विनोद सेवन लाल चंद्राकर ने कहा कि सभा में जाने से हमें बारिश भी नहीं रोक सकी। भाजपा के कुशासन से आज प्रदेश का हर वर्ग परेशान है। आदिवासियों से उनकी जमीनें छिनी जा रही है। देवभूमि के जंगलों को काटा जा रहा है। युवाओं को रोजगार नहीं दिया जा रहा, रोजगार के अवसर खत्म किए जा रहे, शिक्षा के निजीकरण को बढ़ावा देने शासकीय स्कूलों को बंद किया जा रहा। शिक्षकों के पद खत्म किए जा रहे हैं। जल, जंगल, जमीन को उद्योगपतियों के हवाले किया जा रहा है। संविधान का बार-बार अपमान किया जा रहा है। इन सभी मुद्दों को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे का रायपुर आगमन हुआ। जहां महासमुंद के 1000 से अधिक कार्यकर्ताओं सहित प्रदेश के लाखों छत्तीसगढ़िया शामिल हुए और आने वाले समय में प्रदेश में बदलाव का संकल्प लिया।
चंद्राकर के नेतृत्व में महासमुंद शहर सहित झलप, पटेवा, धनसुली, जलकी, नरतोरा, नायकबांधा, खैरा, खरोरा, नंदगांव, अमावस, अमलोर, खट्टी, अछरीडीह, खट्टीडीह, झालखम्हरिया, अछोला, बम्हनी, बरोंडाबाजार, बांसकुड़ा, बावनकेरा, गढ़सिवनी, लंहगर, लभराखुर्द, लभरा कला, बडगांव, बोड़रीदादर, खरोरा, बेमचा, घोड़ारी, बेलसोंडा, चिंगरौद, कांपा, परसकोल, कोसरंगी, लाफिन कला, कौंवाझर, कोलपदर, कछारडीह, चुहरी, छपोराडीह, बोरिद, केशवा, मोहकम, कनेकेरा, मरौद, मोरधा, मानपुर, मचेवा, खड़सा, पीढी, मालीडीह, बेलटुकरी, खैरझिटी, मुड़मार, बिरकोनी, कांपा, खट्टीडीह, सिरपुर, मुस्की, सिनोधा, मुनगासेर, छिलपावन, जोबाकला, भुरका, जोरातराई, भटगांव, सरेकेल, भलेसर, तेलीबांधा, परसदा ख, फरफौद, पासीद, रूमेकेल, पचरी, रायखेड़ा, रायतुम, बंबूरडीह, साराडीह, जोगीडीपा, सोरिद, सिनोधा, तमोरा, परसदा ब, तुमगांव, बकमा, तेन्दूवाही, मुरकी, जोबा, मोरधा, पतेरापाली, मोंगरा, उमरदा, मुड़मार, बोरियाझर आदि गांवों के लोग शामिल हुए।