पुलिस ने महिला से किया शराब बरामद

महासमुंद। तुमगांव पुलिस ने अवैध रूप से शराब की बेच एक वृद्धा के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस के मुताबिक तुमगांव के अंबेडकर चौक के पास सड़क किनारे अंबेडकर चौक तुमगांव निवासी ठगिया बाई यादव (61) के कब्जे से 18 नग पौवा देशी प्लेन शराब (कीमत 1800 रुपए) एवं 2.8 नग पौवा देशी मसाला शराब (कीमत 960 रुपए) और बिक्री रकम 300 रुपए जब्त किया गया। मामले में पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ धारा 34(1)(क)(ख) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है।