ट्रक से 3 सौ लीटर डीजल की चोरी

महासमुंद। सरायपाली पुलिस ने ट्रक से डीजल चोरी के मामले में अज्ञात के लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक दौलतराम अग्रवाल के ट्रक की टंकी से अज्ञात ने करीब 300 लीटर डीजल (कीमत 30 हजार रुपए) पार कर दी। शिकायत के अनुसार 28 जून की शाम 6 बजे उसका ड्राइवर रंजीत ट्रक क्रमांक सीजी 06 जीएम 5772 को उनकी दुकान बंसल आटो पार्टस बैतारी के सामने नेशनल हाईवे 53 में खड़ा कर खाना खाकर ट्रक में सो गया। अगले दिन 29 जून की सुबह 4 बजे ड्राइवर सोकर उठा तो देखा कि ट्रक की टंकी का ताला टूटा हुआ था और उससे करीब 300 लीटर डीजल को अज्ञात लोगों ने पार कर दी थी। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 303(3) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।