होम छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ने कैंसर स्क्रीनिंग वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

मुख्यमंत्री ने कैंसर स्क्रीनिंग वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

16
0

रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय से मारवाड़ी युवा मंच शाखा रायपुर द्वारा संचालित कैंसर स्क्रीनिंग वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री ने मारवाड़ी युवा मंच रायपुर द्वारा किए जा रहे कार्यो की सराहना की और कहा कि स्क्रीनिंग वैन मंे जांच से विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर तबकांे को मदद मिलेगी।
इस अवसर पर खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन मौजूद थे। मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष श्री सुधीर अग्रवाल ने बताया कि रायपुर के टाउन हॉल में इस वैन के माध्यम से 25 से 27 जनवरी तक आम नागरिकों के कैंसर की प्रारंभिक जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस वैन में मौजूद एक्सरे, मेमोग्राफी, सीबीसी सहित अन्य मशीनों से कैंसर की जांच की जाएगी। इस दौरान श्री नरेश अग्रवाल, श्री रविकांत शर्मा सहित मारवाड़ी युवा मंच के अन्य सदस्य मौजूद थे।

पिछला लेखगणतंत्र दिवस पर छत्तीसगढ़ की दो बहादुर बेटियां छाया और जम्बाबत्ती होंगी सम्मानित
अगला लेखमुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने बस्तरवासियों को दी लगभग 133 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here