होम छत्तीसगढ़ मतदाता जागरूकता अभियान बिहान के दीदियों का मतदान के लिए विशेष आह्वान

मतदाता जागरूकता अभियान बिहान के दीदियों का मतदान के लिए विशेष आह्वान

34
0

बलरामपुर। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का के दिशा-निर्देश एवं जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रेना जमील के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान में बिहान के दीदियों की प्रत्यक्ष भागीदारी हो रही है। ‘‘मै मतदान अवश्य करूँगी’’ की थीम पर स्व-सहायता समूह की सदस्य, स्वयं मतदान की प्रतिज्ञा ले रही है, साथ ही दूसरे दीदियों को भी प्रोत्साहित कर रही है। समूह की महिलाओं द्वारा प्रत्येक टोले-मोहल्ले में व्यक्तिगत संपर्क एवं सामूहिक बैठक कर लोगो को मतदान के प्रति जागरूक करते हुए शत प्रतिशत मतदान का आह्वान किया जा रहा है। इसके लिए नए मतदाता को चिन्हांकित कर उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ा जा रहा है। इस अवसर पर समूह के दीदियों द्वारा पूरे उत्साह और समर्पण के साथ मतदान को जिले भर में एक उत्सव के रूप में मनाने की तैयारी की जा रही है।

पिछला लेखवनाश्रितों के आय में लगातार हो रही वृद्धि
अगला लेखलापरवाही और निष्क्रियता बरतने पर उपवन क्षेत्रपाल और वनपाल बीट प्रभारी निलंबित

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here