होम छत्तीसगढ़ प्राकृतिक आपदा में जनहानि के 3 मामलों में प्रभावित परिजन हेतु 12...

प्राकृतिक आपदा में जनहानि के 3 मामलों में प्रभावित परिजन हेतु 12 लाख की सहायता राशि स्वीकृत

47
0

जशपुरनगर । कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल ने प्राकृतिक आपदा में जनहानि के 3 मामलों में प्रभावित परिजन हेतु आरबीसी 6-4 के तहत् 12 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। जिसमें पानी में डूबने से जशपुर तहसील के ग्राम पुत्रीचौरा बरटोली निवासी फेलदोर बड़ा पिता श्री शनि बड़ा की मृत्यु 11 अक्टूबर 2020 को हो जाने पर मृतक के पुत्र श्री हेमन्त बड़ा हेतु 4 लाख, जशपुर तहसील के ग्राम रतिया निवासी सोनाली कोरवा पिता श्री रामधनी राम की मृत्यु 21 अगस्त 2021 को हो जाने पर मृतक के निकटतम वारिस मृतक के पिता श्रीरामधनी राम हेतु 4 लाख एवं जशपुर के गम्हरिया निवासी श्री अनिल भगत पिता श्री फागु की मृत्यु 01 नवम्बर 2020 को हो जाने पर मृतक की पत्नी श्रीमती संगीता भगत के लिए 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

पिछला लेखजिला स्तरीय उद्यमिता जागरूकता शिविर का आयोजन 29 दिसम्बर को
अगला लेखपेंशन शाखा प्रभारियों को दिया गया प्रशिक्षण

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here