
धमतरी :जिले के मगरलोड विकासखण्ड के सरहदी ग्राम केकराखोली में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना के तहत विकसित किए गए ‘हमर जंगल हमर आजीविका‘ मॉडल के क्रियान्वयन का अवलोकन प्रदेश के अपर मुख्य सचिव आर.पी. मण्डल सहित आदिवासी विकास विभाग के संचालक अलेक्स पॉल मेनन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के प्रबंध संचालक अभिजीत सिंह, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य अभियंता एस.के. गुप्ता सहित कलेक्टर रजत बंसल और जिला पंचायत के सी.ई.ओ. विजय दयाराम के. ने किया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों को अपने बीच पाकर काफी खुश हुए और उन्हें बाड़ी विकास परियोजना के तहत जैविक खाद से तैयार की गई सब्जियांे की टोकरी भेंट की। इस दौरान बताया गया कि गत वर्ष यहां के ग्रामीणों को मनरेगा के 150 दिन का रोजगार मुहैया हुआ। मेनन ने ग्रामीणों की आत्मनिर्भरता से अभिभूत होकर कहा कि यह मॉडल को पूरे राज्य के लिए अनुकरणीय होगा। ग्राम के वयोवृद्ध किसान जयचंद सहित दुलारसिंह नेताम ने बताया कि शासन की योजनाओं ने उनके जीवन में नवाचार लाया। इसके पहले, ग्रामीणों ने पारम्परिक आदिवासी लोक नृत्य के साथ उच्चाधिकारियों का स्वागत किया। कलेक्टर एवं जिला पंचायत के सी.ई.ओ. ने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनीं तथा वहां विकसित किए गए गोठान का भी अवलोकन किया।
