होम छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में प्रेक्षकों की जिम्मेदारी में आंशिक फेर बदल

नगरीय निकाय चुनाव में प्रेक्षकों की जिम्मेदारी में आंशिक फेर बदल

54
0

रायपुर। छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय चुनाव हेतु नियुक्त प्रेक्षकों की जिम्मेदारी में आंशिक फेर बदल किया गया है। श्री पी. दयानंद को नगर पालिक निगम भिलाई का प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। भिलाई के प्रेक्षक श्री इमिल लकड़ा अब रिजर्व प्रेक्षक होंगे। इसी प्रकार श्री नीलकंठ टेकाम को बेमेतरा जिले का प्रेक्षक बनाया गया है, जो नगर पंचायत मारो, नगर पंचायत थान खम्हरिया के वार्ड 11 और नगर पालिका परिषद बेमेतरा के वार्ड 5 एवं 11 तथा श्री नरेन्द्र कुमार दुग्गा मिशन संचालक समग्र शिक्षा को नगर पालिका परिषद जामुल का प्रेक्षक बनाया गया है। इसी प्रकार श्री अवनीश शरण अब केवल नगर पालिक निगम भिलाई-चरौदा के प्रेक्षक की जिम्मेदारी संभालेंगे।

पिछला लेखपीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक एक का द्वितीय चरण प्रशिक्षण 15 दिसम्बर को होगा
अगला लेखचुनाव प्रचार में कोविड नियमों का पालन अनिवार्य : सोशल मीडिया के विज्ञापनों और पेड न्यूज पर रखें निगाह

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here