
दंतेवाड़ा :जिला जेल दंतेवाड़ा में परिरूद्ध बंदियों के छोटे प्रकरणों के शीघ्र निराकरण हेतु 06 अप्रैल 2019 शनिवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मति संजया रात्रे द्वारा जिला जेल दंतेवाड़ा में जेल लोक अदालत का आयोजन किया गया। जेल लोक अदालत में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष जिला जेल दंतेवाड़ा के 03 विचाराधीन बंदियों मनोज मरकाम पिता मंगू मरकाम, धारा 379, 34 भा.द.स., बनवास खम्हारी पिता स्व. मानो खम्हारी, धारा 379, 34 भा.द.स. तथा देवा ओयाम पिता सुक्कू ओयाम, धारा 354 भा.द.स. के 03 प्रकरण रखे गये। जेल लोक अदालत में रखे गये उक्त सभी प्रकरणों का निराकरण मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा किया गया अन्य प्रकरण लंबित नहीं होने से बंदियों को रिहा किया गया। लोक अदालत के अवसर पर जेल प्रशासन की ओर से जेल अधीक्षक जी. एस. शोरी, सहायक जेल अधीक्षक अलोईस कुजूर, एवं जेल कर्मचारी उपस्थित थे।
