होम छत्तीसगढ़ थाना कवर्धा जिला कबीरधाम

थाना कवर्धा जिला कबीरधाम

455
0


अवैध कारोबार के विरुद्ध कवर्धा पुलिस का अभियान जारी

ढाई किलो अवैध गांजा के साथ एक महिला आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक डॉ0 लाल उमेद सिंह के निर्देशन एवं उप पुलिस अधीक्षक घनश्याम कामड़े के मार्गदर्श,थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुशवाहा के नेतृत्व में अवैध गांजा, शराब, सट्टा के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 18.05.19 को जरीये मुखबीर की सूचना पर कि देवार पारा में जोरों से सट्टा, गांजा की अवैध रूप से बिकी हो रही है कि सूचना पर हमराह स्टाफ के दबिश देकर रेड कार्यवाही किया जो आरोपीया रंखा मरकाम पति बिजेश मरकाम उम्र 23 साल साकिन देवार पारा कवर्धा थाना कवर्धा को अवैध रूप से गांजा बिक्री करते रंगे हांथ देवार पारा स्थित सुलभ सौंचालय के सामने पकड़ा गया उनके कब्जे से 02 किलो 500 ग्राम गांजा कीमती 20 हजार रूपये जप्त किया गया। उक्त आरोपीया को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुशवाहा, सउनि रघुवंश पाटिल, आर. शंकर निषाद, पवन रापजूत, सै. अनिल पांडे, म.आर. रूबीना बेगम , म.आर. मोंगरा सोनवानी का रेड कार्यवाही में विशेष योगदान रहा।

पिछला लेखसाउथ में भी छत्तीसगढ़ का कोसा बना मुख्य आकर्षण का केंद्र
अगला लेखमुख्यमंत्री का प्रदेश राइस मिल एसोसिएशन द्वारा अभिनंदन

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here