
बेमेतरा :प्रदेश सरकार की ऋण माफी योजना एवं 2500 रूपए प्रति क्ंिवटल की दर से की जा रही समर्थन मूल्य पर धान खरीदी (उपार्जन) के काफी सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे है। इससे एक ओर जहां किसानों द्वारा खेती किसानी के काम के लिए लिया गया, कृशि ऋण तो माफ हो ही रहा है। वहीं दूसरी ओर उन्हें प्रति क्ंिवटल 2500 रूपए धान का समर्थन मूल्य भी मिल रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाल ही में बेमेतरा जिले के प्रवास के दौरान ग्राम रामपुर (भांड) विकासखंड बेरला में आयोजित कार्यक्रम कुर्मी समाज के वार्शिक अधिवेशन में शामिल होने आये ग्राम टकसींवा निवासी कमलेश परगनिहा ने मुख्यमंत्री बघेल को 51 हजार रूपए का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष के नाम पर भेंट किया। मुख्यमंत्री ने कृषक परगनिहा के दानशीलता की सराहना करते हुए एक अनुकरणीय उदाहरण बताया और अपनी ओर से शुभकामनाएं दी। कृशक कमलेश परगनिहा ने बताया कि उन्हें प्रदेश सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी एवं किसानों का कर्जा माफ के एवज में सरकार से यह राशि मिली थी। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा कृशि ऋण माफ होने से हमें खुशी है और धान के उत्पादन की लागत बढ़ने से हम जैसे किसानों का 2500 रूपए प्रति क्ंिवटल समर्थन मूल्य पर की जा रही धान खरीदी के बेहतर परिणाम सामने आ रहे है।
