होम छत्तीसगढ़ जिले में 01 अप्रैल से होगा फोर्टिफाइड चावल का वितरण

जिले में 01 अप्रैल से होगा फोर्टिफाइड चावल का वितरण

21
0

235898 राशनकार्डधारी होंगे लाभान्वित
बेमेतरा। 01 अप्रैल 2023 से बेमेतरा जिला सहित पूरे प्रदेश के शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में फोर्टिफाइड चावल का वितरण किया जावेगा। पूर्व में यह 12 अनुसूचित जनजाति बाहुल्य जिलों तथा शेष जिलों में मध्यान्ह भोजन योजना व पूरक पोषण आहार अंतर्गत फोर्टिफाइड चावल का वितरण किया जा रहा था। छ.ग. में महिलाओं एवं बच्चों में कुपोषण व एनीमिया की समस्या प्रमुख रूप से पाई जाती है। इसके निराकरण हेतु शासन द्वारा राज्य में जारी एपीएल राशनकार्ड को छोड़कर समस्त राशनकार्डधारियों को उनके पात्रतानुसार फोर्टिफाईड चावल का वितरण किया जावेगा, जो कि पोषक तत्वों से भरपूर होगा। विश्व स्वस्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मापदण्ड अनुसार चावल में सूक्ष्म पोषक तत्व जैसे विटामिन बी-12 फोलिकएसिड व आयरन की मात्रा मिलाकर चावल का फोर्टिफिकेशन किया जा रहा है। इसमें चावल के 100 सामान्य दानों में 01 दाना फोर्टिफाइड चावल का मिश्रण, मशीनों के माध्यम से किया जाता है।
बेमेतरा जिले में प्राथमिकता राशनकार्ड की संख्या 190459, अन्त्योदय राशनकार्ड 41812, निराश्रित राशनकार्ड 3263 व निशक्त जन राशनकार्ड 364 है, इस प्रकार जिले में कुल 235898 राशनकार्ड में फोर्टिफाइड चावल का वितरण किया जावेगा। इस हेतु माह अप्रैल 2023 में 02 माह (अप्रैल व मई 2023 का) खाद्यान्न एकमुश्त निःशुल्क हितग्राहियों को वितरण किया जावेगा। जिले के सभी प्रदाय केन्द्रों में फोर्टिफाइड चावल की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है तथा उचित मूल्य की दुकानों में भण्डारण कार्य जारी है। उपभोक्ताओं को राशनकार्ड के माध्यम से 01 अप्रैल 2023 से वितरण कार्य प्रारंभ किया जावेगा।
कतिपय स्थानों पर फोर्टिफाइड चावल वितरण के दौरान इसे भ्रमवश प्लास्टिक चावल समझा गया, किन्तु यह तथ्य निराधार पाया गया है। सभी पात्र राशनकार्डधारी इस चावल का उपभोग कर अपने व अपने परिवार को खून की कमी व कुपोषण दूर करने के साथ कई प्रकार के स्वास्थ्यवर्धक लाभ प्राप्त करेंगे तथा विश्व स्वास्थ्य संगठन के मापदण्ड अनुसार सभी का जीवन स्तर स्वस्थ होगा।

पिछला लेखबेरोजगारी भत्ता हेतु आवेदन करने गाइडलाइन जारी
अगला लेखकेलो बांध में पानी भरा, लेकिन गांवों तक पहुंचने नहर ही पूरी नही

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here