होम छत्तीसगढ़ कोविड-19 से 511 मृत व्यक्तियों के परिजनों को अनुदान सहायता राशि

कोविड-19 से 511 मृत व्यक्तियों के परिजनों को अनुदान सहायता राशि

71
0

ढाई करोड़ से ज्यादा राशि वितरित
महासमुन्द। जिले में अब तक 730 कोरोना मृत्यु मुआवजे के लिए आवेदन प्राप्त हुए है। जिनमें से 511 प्रकरणों में मुआवजा राशि 50 हजार प्रति प्रकरण के मान से दो करोड़ 55 लाख 50 हजार रुपए वितरित की जा चुकी है।
कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा मृत व्यक्तियों में महासमुन्द विकासखण्ड के 156, बसना विकासखण्ड के 82, बागबाहरा विकासखण्ड के 44, पिथौरा विकासखण्ड के 95 एवं सरायपाली विकासखण्ड के 134 व्यक्ति मृत्यु के परिजनों के आवेदन प्राप्त हुए थे। जिनका नियमानुसार परीक्षण किया गया। वर्तमान में 511 प्रकरणों का निराकरण किया जा चुका है। शेष प्रकरण प्रक्रियाधीन है। सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन की मुताबिक कोरोना पॉजिटिव आने की 30 दिन के भीतर मृत्यु होने पर मुआवजा राशि देने के निर्देश है। प्राप्त आवेदनों में ज्यादातर मामले संक्रमण से हुई मृत्यु के है।

पिछला लेखजिले में 23 जनवरी से चलेगा पल्स पोलियो अभियान
अगला लेखसमग्र शिक्षा एवं श्री अरविंद सोसाइटी द्वारा ई-प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here