होम छत्तीसगढ़ कोटपा एक्ट की सख्ती से पालन कराने दल गठित

कोटपा एक्ट की सख्ती से पालन कराने दल गठित

36
0

सूरजपुर। संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में कोटपा एक्ट 2003 की सख्ती से पालन कराने एव उल्लंघन करने वालों पर नियमानुसार कार्यवाही एवं जुर्माना किए जाने हेतु अधिकारी कर्मचारियों का दल गठित किया गया है। श्री नीरजकांत तिवारी सहा. अधीक्षक, भू-अभिलेख श्री बसंतलाल सोनी, प्रभारी अधीक्षक, एवं श्री अनुज कुमार गुप्ता, नाजिर को बनाया गया है। गठित दल प्रतिदिन किये गए कार्यवाही का प्रतिवेदन अधोहस्ताक्षरकर्ता के समक्ष प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे।

पिछला लेख3000 मरीजों का मेगा कैंप में किया गया ईलाज
अगला लेखनगर पंचायत तुमगांव के आम/उप निर्वाचन कार्य हेतु अधिकारी नियुक्त

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here