होम छत्तीसगढ़ उद्यानिकी विभाग ने बाडी योजना अंतर्गत बांटे थरहा एवं बीज

उद्यानिकी विभाग ने बाडी योजना अंतर्गत बांटे थरहा एवं बीज

54
0

कवर्धा। जिले के विकास खण्ड पंडरिया के ग्राम भगतपुर के 58 ग्राम धनेली के 52 तथा ग्राम रूसेकापा ग्राम पंचायत रुसे के 90 तथा ग्राम जंगलपुर के 100 चयनित हितग्रहियो को पोषण बाड़ी योजना के तहत उद्यानिकी विभाग द्वारा रबी सीजन के लिए टमाटर बैंगन थरहा तथा पालक मूली के बीज का वितरण ग्राम के सरपंच उपसरपंच तथा विभागीय ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी वेदप्रकाश चंद्रवंशी की उपस्थिति में किया गया। शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा गरुवा घुरवा बाड़ी के तहत बाड़ी के लिए राज्यपोषित पोषण बाड़ी योजना शासन द्वारा चलाई जा रही है,जिससे जिले के चयनित गौठान ग्रामों के हितग्राहियो को सीधा लाभ मिल रहा है जिससे उन्हे साल भर पोषक युक्त हरी सब्जियां प्राप्त हो रही हैं।

पिछला लेखबैगा बहुल ग्राम के निवासी मिले मंत्री अकबर से सामुदायिक-आंगनबाड़ी भवन व सांस्कृतिक मंच निर्माण की मांग
अगला लेखरिटर्निग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निग ऑफिसर नियुक्त

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here