
बेंगलुरू (एजेंसी)। आईटी कंपनी हैप्पिएस्ट माइंड्स को चौथी तिमाही में जबरदस्त मुनाफा हुआ है. चौथी तिमाही ( 2020-21) में हैप्पिएस्ट माइंड का मुनाफा पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 580 फीसदी बढ़ कर 36 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. कंपनी की आय चौथी तिमाही में साल-दर-साल आधार पर 18.4 फीसदी बढ़कर 220.7 करोड़ रुपये रही. अमेरिकी डॉलर में कंपनी की आय देखें तो मार्च तिमाही में साल दर साल आधार पर इसमें 18 फीसदी और तिमाही दर तिमाही आधार पर 15.4 फीसदी बढ़ोतरी हुई और यह 3.02 करोड़ डॉलर पर पहुंच गई।
