
धार्मिक दृष्टि से 22 अगस्त 2021, रविवार का दिन महत्वपूर्ण है. इस दिन कई शुभ पर्व और व्रत का संयोग बन रहा है. पूजा पाठ और धार्मिक कार्यों के लिए रविवार का दिन महत्वपूर्ण है. इस दिन क्या है खास आइए जानते हैं-
रक्षा बंधन : पंचांग के अनुसार 22 अगस्त 2021, रविवार को श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा की तिथि है. इस दिन भाई और बहनों का प्रिय पर्व रक्षा बंधन मनाया जाएगा. रक्षा बंधन के दिन बहनें अपने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं. भाई इस दिन बहनों को उपहार भी देते हैं. ये पर्व भाई और बहनों समर्पित है. श्रावण पूर्णिमा की तिथि पंचांग के अनुसार 21 अगस्त 2021 को शाम 07 बजे से आरंभ होगी, जो 22 अगस्त 2021 की शाम 05 बजकर 31 मिनट तक रहेगी. इस दिन यानि 22 अगस्त को रक्षा बंधन का शुभ मुहूर्त 06 बजकर 15 मिनट सुबह से शाम 05 बजकर 31 मिनट कर रहेगा.
श्रावण पूर्णिमा 2021 : सावन की पूर्णिमा को विशेष माना गया है. इस दिन पितरों आदि का तर्पण भी किया जाता है. पिंडदान और श्राद्ध के लिए पूर्णिमा की तिथि को शुभ माना गया है. इस दिन दान का भी विशेष महत्व बताया गया है.
सावन 2021 : पंचांग के अनुसार 22 अगस्त 2021, रविवार को सावन का महीना समाप्त हो रहा है. पूर्णिमा की तिथि को श्रावण मास का समापन हो रहा है. सावन का महीना बीते 25 जुलाई 2021 को आरंभ हुआ था. सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित है. सावन का पूरा महीना भगवान शिव की पूजा के लिए उत्तम माना गया है. सावन के अंतिम दिन भगवान शिव और माता पार्वती की विशेष पूजा अर्चना करनी चाहिए. इससे जीवन में आने वाली परेशानियां दूर होती हैं.
