होम ज्योतिष 15 दिन बाद लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण

15 दिन बाद लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण

98
0

पंचांग के अनुसार 10 जून, गुरूवार को साल का पहला सूर्य ग्रहण लग रहा है. ज्योतिष शास्त्र में सूर्य ग्रहण को विशेष महत्व दिया गया है. ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को ग्रहों का राजा और आत्मा का कारक माना गया है. बीते 26 मई बुधवार को चंद्र ग्रहण लगा था. वृश्चिक राशि और अनुराधा में चंद्र ग्रहण लगा था. चंद्रमा को ज्योतिष शास्त्र में मन का कारक माना गया है.
वर्ष 2021 में 4 ग्रहण लग रहे हैं
पंचांग की गणना के अनुसार इस वर्ष यानि वर्ष 2021 में कुल चार ग्रहण लग रहे हैं. जिसमें दो चंद्र ग्रहण और दो सूर्य ग्रहण हैं. 26 मई 2021 के बाद दूसरा चंद्र ग्रहण 19 नवंबर 2021 को लगेगा. इस वर्ष का पहला सूर्य ग्रहण 10 जून 2021 को लग रहा है. इस सूर्य ग्रहण को खंडग्रास ग्रहण कहा जा रहा है. इसे आंशिक सूर्य ग्रहण भी कहा जाता है. यानि इसका प्रभाव भारत में नहीं होगा.
इन देशों में देखा जाएगा सूर्य ग्रहण
भारत में इसे पूर्ण सूर्य ग्रहण नहीं माना जा रहा है. सूर्य ग्रहण को कनाडा, यूरोप, रूस, ग्रीनलैंड, एशिया और उत्तरी अमेरिका में भी देखा जा सकता है. वर्ष 2021 साल का आखिरी सूर्य ग्रहण 4 दिसंबर को पड़ेगा. पहला सूर्य ग्रहण ज्येष्ठ मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को लगेगा. सूर्य ग्रहण का सूतक काल भारत में मान्य नहीं होगा. इस सूर्य ग्रहण को कंकणाकृति भी कहा जा रहा है. दिल्ली में यह ग्रहण नहीं दिखाई देगा।

पिछला लेखकोरोना की मार : बंद होने के कगार पर कई एमएसएमई और स्टार्ट-अप
अगला लेखवैवाहिक कार्यक्रम में शासन की गाईड लाईन का पालन नहीं करने पर लगा 5 हजार का जुर्माना

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here