होम Uncategorized भारत ने विशेष ओलंपिक्स वर्ल्ड विंटर गेम्स में 73 पदक जीते

भारत ने विशेष ओलंपिक्स वर्ल्ड विंटर गेम्स में 73 पदक जीते

561
0

ऑस्ट्रिया में हाल ही में समपन्न हुए विशेष ओलंपिक्स वर्ल्ड विंटर गेम्स में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 37 स्‍वर्ण सहित 73 पदक जीते। भारत ने पुरूषों की फ्लोर हॉकी तथा फ्लोर बॉल में दबदबा बनाते हुए तीस पदक जीते। भारत ने अल्पाइन स्कीइंग तीन स्वर्ण, तीन रजत और चार कांस्य पदकों सहित दस पदक जीते। स्नो बोर्डिंग में आठ, जबकि स्नो शूइंग में पांच पदक हासिल हुए। महिला वर्ग में भारत ने 16 कांस्य पदक भी जीते। इन खेलों में हिमाचल प्रदेश की मेघा स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनी।

पिछला लेखपाकिस्‍तान ने गुजरात तट के पास एक सौ से अधिक भारतीय मछुआरों को पकड़ा
अगला लेखसरकार लोगों को कल्‍याणकारी योजनाओं का लाभ उपलब्‍ध कराने के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य नहीं बना सकती: उच्‍चतम न्‍यायालय

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here