कृषि आदान सामग्री विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों में पाई गई अनियमितता, कारण बताओ नोटिस जारी

कृषि आदान सामग्री विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण
महासमुंद। पिथौरा क्षेत्र के निजी कृषि आदान सामग्री विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों में गुरुवार को आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दल में उपसंचालक कृषि एफआर कश्यप, सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी भीमराव घोड़ेसवार, उर्वरक निरीक्षक ब्रजेश तुरकाने आदि शामिल रहे। निरीक्षण के दौरान शिवम कृषि केंद्र पिथौरा में उर्वरक, बीज एवं कीटनाशकों की स्कंध व मूल्य सूची प्रदर्शित नहीं पाई गई। इसके अलावा बैच/लॉट नंबर के अनुसार भंडारण भी नहीं किया गया था तथा रिकार्ड अद्यतन न होने जैसी अनियमितताएं पाई गईं। इन मामलों में संबंधित विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उप संचालक कृषि एफआर कश्यप ने बताया कि आज 400 मीट्रिक टन डीएपी एवं 800 मीट्रिक टन यूरिया की खेप जिले में पहुंची है। जिसे शीघ्र ही भंडारित कर वितरण किया जाएगा।