एनएचएम कर्मचारियों संघ ने विधायक को सौंपा मांग पत्र

महासमुंद। छत्तीसगढ़ प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) कर्मचारी संघ के बैनर तले प्रदेशभर के 16 हजार से अधिक संविदा कर्मियों ने 10 सूत्रीय मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन की शुरूआत की। इसी क्रम में जिले सहित विभिन्न क्षेत्रों में एनएचएम कर्मचारियों ने अपने-अपने क्षेत्र के विधायक को ज्ञापन सौंपा, जिसमें सरकार से मांगों की शीघ्र निराकरण की अपील की गई।
संघ ने स्पष्ट किया है कि वर्षों से लंबित मांगों की अनदेखी के चलते यह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। आंदोलन का उद्देश्य मानसून सत्र में सरकार का ध्यान आकर्षित करना है, जिससे इन मांगों को गंभीरता से उठाया जा सके। संघ की मांगों में नियमितीकरण, 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि, ग्रेड-पे निर्धारण, स्थानांतरण नीति लागू करना, सेवा शर्तों में संशोधन, अन्य विभागों के समकक्ष सुविधाएं, रोजगार सुरक्षा, मातृत्व एवं पितृत्व अवकाश, वार्षिक वेतनवृद्धि, चिकित्सा बीमा/भत्तों की सुविधा शामिल है। संघ द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार 10 जुलाई को विधायकों को ज्ञापन, 11 को भाजपा जिलाध्यक्षों को ज्ञापन, 12-16 जुलाई: काली पट्टी बांधकर कार्यस्थल पर विरोध, 16 को विशेष ज्ञापन दिवस (कलेक्टर के माध्यम से राज्य सरकार को) एवं 17 को रायपुर चलो.. राजधानी में विशाल प्रदर्शन एवं विधानसभा घेराव किया जाएगा। छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएच एम संविदा कर्मचारी संघ जिला इकाई महासमुंद ने विभिन्न मांगों को लेकर महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा, भाजपा जिलाध्यक्ष येतराम साहू को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान जिलाध्यक्ष रामगोपाल खुंटे, प्रवीण नागदेवे, यादराम साहू, सुनील साहू, ओम पटेल, टेकलाल नायक, निर्मल साहू, खोमन लाल साहू आदि मौजूद रहे।