राशन वितरण की तिथि बढ़ने से गरीब परिवारों को मिली राहत : भाऊराम

महासमुंद। जिले के हितग्राहियों को 3 माह का एकमुश्त राशन प्रदान करने की तिथि 31 जुलाई तक बढ़ाए जाने पर भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष भाऊराम साहू ने इसे सरकार द्वारा लिया गया एक गरीब हितैषी ऐतिहासिक कदम बताया है। साहू ने कहा कि तिथि आगे बढ़ने से कोई भी हितग्राही राशन से वंचित नहीं होगा। समय सीमा बढ़ाए जाने से हर पात्र व्यक्ति को उसका हक समय पर मिलेगा और कोई भी परिवार राशन से वंचित नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक निर्णय गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए राहत लेकर आया है।