गुरु पूर्णिमा पर गायत्री परिवार ने कराया बंदियों का दीक्षा संस्कार

महासमुंद। गायत्री परिवार के महिला मंडल ने गुरुवार को जिला जेल परिसर में गुरु पूर्णिमा पर्व पर दीप यज्ञ कर गुरु का जीवन में महत्व बताया, इस अवसर पर 7 बंदियों ने गुरु दीक्षा ली और 40 दिवसीय साधना करने की सहमति प्रदान की। बंदियों ने अखंड ज्योति, युग निर्माण योजना के स्वाध्याय से मिली अनुभूतियों को बड़े श्रद्धापूर्वक व्यक्त किए और आगे का जीवन को सत्कार्यों में लगाने संकल्पित हुए। कार्यक्रम में पूर्णिमा साहू, राधेश्याम, सुकालू निषाद, पिंकी सेठ, चमेली साहू, पुष्पा साहू, दुलारी चंद्राकर, प्रेमलता साहू, टामीन साहू, कानेश्वरी निषाद, भूखन निषाद का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उक्ताशय की जानकारी रविकांत चंद्राकर ने दी।