
नई दिल्ली. भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल ने काउंटी क्रिकेट में अपनी पहली सेंचुरी जड़ दी है। गिल ने मंगलवार को इंग्लैंड के होव में ग्लेमोर्गन के लिए खेलते हुए ससेक्स के खिलाफ 119 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 16 चौके और दो छक्के लगाए। काउंटी चैंपियनशिप डिविजन दो में उनका पहला शतक है। गिल ने सुबह 91 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई और दूसरे दिन के आठवें ओवर में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सीन हंट पर दो रन लेकर अपने प्रथम श्रेणी करियर का आठवां शतक पूरा किया।
