बैंकिंग क्षेत्र में कॅरियर के लिए दिया गया मार्गदर्शन

महासमुंद। श्याम बालाजी कॉलेज में बीए, डी फॉर्मेसी, बीए, बीएससी, बीकाम, पीजीडीसीए, डीसीए, योगा एण्ड डिप्लोमा एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक के विद्यार्थियों के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारी जैन, फिल्ड मैनेजर रोहित, मुख्य प्रबंधक नितिन संगवी ने एक विशेष मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी की संभावनाओं, चयन प्रक्रिया, परीक्षा की तैयारी तथा बैंक में कार्यरत होने के लाभों से संबंधित जानकारी प्रदान की।
बैंक अधिकारियों ने कहा कि आज के युग में बैंकिंग क्षेत्र एक स्थायी सम्मानजनक एवं विकासशील करियर विकल्प है। उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, परीक्षा प्रारूप, साक्षात्कार की रणनीतियां तथा आवश्यक कौशलों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर महाविद्यालय के संचालक तारा चंद्राकर, प्राचार्य डॉ अंकित चंद्राकर, समस्त प्राध्यापकगण एवं बड़ी संख्या में बीएड प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे। विद्यार्थियों ने सत्र में उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा अपने प्रश्नों के समाधान भी प्राप्त किए। प्राचार्य डॉ अंकित चंद्राकर ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के व्यावसायिक मार्गदर्शन कार्यक्रम विद्यार्थियों के कॅरियर निर्माण में अत्यंत सहायक सिद्ध होते हैं।