टैक्स वसूली में तेजी लाने पालिका अध्यक्ष ने ली राजस्व कर्मियों की बैठक

प्रभार वार्ड के अलावा अन्य वार्ड का टैक्स रसीद नहीं काट सकेंगे मोहर्रिर
महासमुंद। अब कोई भी मोहर्रिर अपने प्रभार वार्ड के अलावा किसी अन्य वार्ड से संबंधित टैक्स रसीद नहीं काट सकेंगे। इस संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू ने सभी वार्ड प्रभारी मोहर्रिरों को सख्त निर्देश दिए हैं। श्री साहू ने कहा कि संबंधित वार्ड के अलावा प्रभारी मोहर्रिरों द्वारा अन्य वार्डों के टैक्स रसीद काटने से दस्तावेजों के अव्यवस्थित होने की संभावनाएं रहती है, इसलिए अपने प्रभार क्षेत्र के वार्ड का ही मोहर्रिर टैक्स रसीद काट सकेंगे।
उक्त निर्णय नगर पालिका अध्यक्ष ने आज राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान ली है। बैठक में टैक्स वसूली को लेकर कड़े फैसले लिए गए। राजस्व विभाग के प्रभारी व मुहर्रिरों को पालिका अध्यक्ष ने सख्त निर्देश देते हुए टैक्स वसूली में तेजी लाने नियमानुसार कार्रवाई करने को कहा है। उन्होंने कहा कि बड़े बकाएदारों के घर जाकर उन्हें नोटिस दें तथा टैक्स भुगतान के लिए अपील करें। यदि इस माह के अंत तक बड़े बकायेदार भुगतान नहीं करते तो मूलभूत सुविधाएं बंद करने की कार्रवाई भी करें। पालिकाध्यक्ष श्री साहू ने मुहर्रिरों से कहा कि संपत्ति कर, समेकित कर, बाजार साइड सहित जलकर वसूली में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन वार्ड मोहर्रीर वार्डो में जाकर टैक्स वसूली करें, जितने भी बड़े बकायादार है उन्हें नोटिस जारी कर उनसे टैक्स जल्द से जल्द वसूली करें, जिन दुकानों और मकानों का नाप जोख नहीं हुआ है उनका नाप जोख कर टैक्स जमा करें, राजस्व बढ़ोतरी के लिए जो भी उचित कार्रवाई करनी पड़े वह नियम अनुसार करें।
बैठक में राजस्व व्यवस्था सुधारने के लिये कई बिंदु पर निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान प्रमुख रूप से विभाग प्रभारी दिलीप चंद्राकर, लिपिक गुमान सिंह ध्रुव व सभी वार्ड के प्रभारी मोहरीर उपस्थित रहे।