मानसिक स्वास्थ्य शिविर में 25 का उपचार

महासमुंद। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत स्व. मोहन लाल चौधरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सराईपाली में फिक्स डे मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 25 मरीजों को नि:शुल्क दवा के साथ मनोसामाजिक परामर्श दिया गया। शिविर में बीएमओ डॉ. एचएल जांगड़े मेडिकल ऑफिसर डॉ. वर्षा सतपथी, बीपीएम शीतल सिंह, मेडिकल कॉलेज सह जिला अस्पताल से रामगोपाल खुंटे आदि मौजूद रहे।