बंधक बनाकर चाकू की नोक पर दंपति से लूट

महासमुंद। सरायपाली थाना क्षेत्र के ग्राम बिजातीपाली में आधी रात नकाबपोशों ने एक घर में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम बिजातीपाली निवासी संतराम पटेल ने रिपोर्ट में बताया कि रविवार रात वह घर का दरवाजा-खिड़की बंद कर सोया था। रात लगभग 3:15 बजे बाथरूम जाने के लिए उठा और फिर सो गया। लेकिन, इसी दौरान लगभग 3:30 बजे दो नकाबपोश उनके कमरे में नजर आए और मच्छरदानी खींचकर उसे जगाया। एक ने चाकू तथा पिस्तौल जैसा पकड़ा था, जिससे मच्छरदानी को फाड़ दिया।
अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें पकड़कर बरामदा के तखत में बैठा दिया और पीछे तरफ से उसके दोनों हाथों को टेप से लपेटकर बांध दिया। दूसरे व्यक्ति ने उनकी पत्नी को डरा-धमका कर पहने हुए सोने की माला (6 ग्राम) निकाल ली। फिर धमकाया कि किसी को घटना के संबंध में बताओगे तो ठीक नहीं होगा। दूसरे कमरे की आलमारी से 60 हजार रुपये नकद भी गायब है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन की जांच कर रही है। सरायपाली पुलिस अज्ञात लूटेरे के खिलाफ धारा 3(5), 309(6) और 331(6) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लूट की कुल राशि लगभग 85 हजार आंकी गई है।