भोरिंग में बकला बाबा महोत्सव 7 से 9 अगस्त तक

महासमुंद। ग्राम पंचायत भोरिंग के बकला बाबा मंदिर में बकला बाबा महोत्सव का आयोजन श्रावण मास में 7 व 8 अगस्त तक होगा। महोत्सव के पहले दिन जल यात्रा व स्मरण मानस परिवार महासमुंद व लोक गायिका कविता वासनिक व अनुराग धारा परिवार राजनांदगांव की प्रस्तुति होगी। दूसरे दिन जलाभिषेक, हवन, मां दुर्गा पूजा व पूर्णाहुति होगी।