होम देश महाराष्ट्र के नागपुर में नशे में धुत दो शराबियों ने एक होटल...

महाराष्ट्र के नागपुर में नशे में धुत दो शराबियों ने एक होटल में लगाई आग

100
0

नागपुर:महाराष्ट्र के नागपुर के बेलतरोडी इलाके में देर रात सड़क किनारे एक ढाबे पर 29 वर्षीय शंकर तायडे और 19 वर्षीय सागर पटेल खाना खाने पहुंचे. दोनों ने ढाबा मालिक से चिकन का ऑर्डर किया, लेकिन रात के 1 बज रहे थे और ढाबे में चिकन खत्म हो गया था. जिसके चलते मालिक ने दोनों से चिकन ना मिल पाने की बात कही. आरोप है कि ढाबा मालिक से चिकन खत्म की बात सुनते ही शंकर और सागर भड़क उठे और दोनों ने ढाबे में आग लगा दी.

हालांकि, इस हादसे में कोई हताहत तो नहीं हुआ लेकिन ढाबे को खासा नुकसान हुआ है. फिलहाल, इस घटना के बाद ढाबा मालिक की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है | उन्हें थाने ले जाया गया है, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है.

गौरतलब है कि इससे पहले भी नागपुर से इसी तरह का एक और मामला सामने आया था. तब मानकपुर इलाके में एक शख्स ने अपने दोस्त की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी थी क्योंकि उसने अंडा करी बनाने से इनकार कर दिया था.

वारदात से पहले दोनों ने शराब पी थी, लेकिन बाद में दोनों के शराब के नशे में कई बार इंसान होश खो बैठता है और कुछ ऐसा कर गुजरता है, जिसका उसे खुद अंदाजा नहीं होता और फिर बाद में होश आने पर मलाल करने के बजाय आदमी कुछ नहीं कर पाता.

पिछला लेखअलग-अलग जगहों पर फायरिंग, सिरफिरे ने सात लोगों को मार दी गोली
अगला लेखफिल्म ‘फाइटर’ में एक साथ नजर आयेंगे ऋतिक-दीपिका और निर्देशक सिद्धार्थ

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here