
ढाका (एजेंसी)। ईद-उल-अजहा की छुट्टियों के बाद मौतों और संक्रमणों की बढ़ती संख्या पर चिंताओं के बीच बांग्लादेश की सरकार ने रविवार को चेतावनी दी है. सरकार ने कहा कि अगर कोरोना के मामले मौजूदा गति से बढ़ते रहे तो अस्पतालों में मरीजों के लिए कोई जगह नहीं बचेगी. बांग्लादेश में एक बार फिर कोरोना के नए मामले और मौत का आंकड़ा बढऩे लगा है. देश में रविवार को 228 और घातक और 11,291 नए मामले दर्ज किए.
बांगलादेश में सरकार ने पिछले हफ्ते ईद-उल-अजहा के मद्देनजर सख्त लॉकडाउन में ढील दी थी. हालांकि, शुक्रवार को कोरोनो वायरस के प्रसार को रोकने के लिए 14 दिनों के देशव्यापी लॉकडाउन को फिर से लागू कर दिया. द डेली स्टार अखबार के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्री जाहिद मालेक ने कहा कि ताजा मामलों को कम करने के लिए चल रहे लॉकडाउन के दौरान सभी को प्रतिबंधों का पालन करना चाहिए.
