
नेपाल सरकार ने मधेसी और जनजाती पार्टियों के संघीय गठबंधन के साथ स्थानीय स्तर पर चुनावी समझौते और संविधान संशोधन पर सहमति के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
कल काठमांडू में प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इसके साथ ही स्थानीय चुनाव दो चरणों में कराये जाने का फैसला भी लिया गया।
पहले चरण का मतदान तीन, चार और 6 नम्बर के प्रांतों में 14 मई को कराया जाएगा। जबकि दूसरे चरण में 14 जून को एक, दो, पांच और सात नम्बर के प्रांतों में चुनाव होगा।
सरकार ने मुख्य विपक्षी दल से संविधान संशोधन विधेयक पारित कराने में सहयोग की अपील की है। मंत्रिमंडल ने संघीय गठबंधन से अपना आंदोलन वापस लेने को भी कहा है।
