होम विदेश भारत को अमेरिकी नौसेना से मिलेंगे दो समुद्री निगरानी हेलीकाप्टर

भारत को अमेरिकी नौसेना से मिलेंगे दो समुद्री निगरानी हेलीकाप्टर

66
0

वाशिंगटन (एजेंसी)। भारत को अमेरिकी नौसेना से दो एमएच-60आर सीहॉक समुद्री हेलीकॉप्टर और 10वां पी-8 पोसाइडन समुद्री निगरानी हेलीकाप्टर मिलने वाला है, जिससे दोनों देशों के बीच सहयोग और उनकी नौसेनाओं के बीच पारस्परिक भागीदारी मजबूत होगी. अमेरिका के रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन ने जानकारी दी. भारतीय नौसेना अमेरिका के साथ विदेशी सैन्य बिक्री के तहत लॉकहीड मार्टिन द्वारा निर्मित कई भूमिकाओं को निभाने में सक्षम 24 एमएच-60आर हेलीकॉप्टर खरीद रही है, जिसकी कीमत करीब 2.4 अरब डॉलर है. अमेरिकी नौसेना से भारतीय नौसेना को हेलीकॉप्टरों के औपचारिक हस्तांतरण के लिए नेवल एयर स्टेशन नॉर्थ आइलैंड या एनएएस नॉर्थ आइलैंड, सैन डिएगो में शुक्रवार को एक समारोह आयोजित किया गया था।

पिछला लेखएरियल हेनरी ने हैती के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली
अगला लेखएक बार फिर पुलिस ऑफिसर के किरदार में दिखें मनोज बाजपेयी

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here