होम विदेश कोवैक्सीन को जल्द मिल सकती है डब्ल्यूएचओ की मंजूरी

कोवैक्सीन को जल्द मिल सकती है डब्ल्यूएचओ की मंजूरी

71
0

संयुक्त राष्ट्र (एजेंसी)। भारत में लोगों को कोरोना वैक्सीन देने की मुहिम तेज गति से आगे बढ़ रही है. इसी बीच भारत की वैक्सीन निर्माता कंपनी भारत बायोटेक के लिए अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल, विश्व स्वास्थ्य संगठन की चीफ साइंटिस्ट डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने भारत बायोटेक की कोविड-19 वैक्सीन कोवैक्सीन को खासा असरदार माना है. वैक्सीन निर्माता कंपनी भी लंबे समय से विश्व स्वास्थ्य संगठन की मंजूरी का इंतजार कर रही है. डब्ल्यूएचओ की चीफ साइंटिस्ट डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने शुक्रवार को बताया कि भारत बायोटेक की वैक्सीन कोवैक्सीन के ट्रायल का डेटा सही लग रहा है. उन्होंने कहा कि 23 जून को प्री-सबमिशन बैठक भी हुई थी. कोवैक्सीन की सुरक्षा प्रोफ़ाइल अब तक डब्ल्यूएचओ के मानकों को पूरा कर रही है.

पिछला लेखजर्मनी का बड़ा फैसला, दो अलग-अलग वैक्सीन के डोज लगवाने की दी इजाजत
अगला लेखमॉनसूनी बीमारियों में फायदेमंद है काढ़ा

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here