
वॉशिंगटन (एजेंसी)। शीर्ष भारतवंशी अमेरिकी सांसद ने कहा है कि अमेरिका ने भारत को कोविड रोधी टीके की सिर्फ 75 लाख खुराकें दी हैं जो पर्याप्त नहीं है. उन्होंने जो बाइडन प्रशासन से इस संबंध में और किए जाने का अनुरोध किया. सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने भारत और अन्य देशों में अमेरिकी वैश्विक टीका सहायता कार्यक्रमों का विस्तार करने के अपने प्रयासों पर कांग्रेस के 116 सदस्यों का समर्थन हासिल करने के बाद यह बात कही.
